• किसानों की आत्महत्या पर तेलंगाना को नोटिस

    नयी दिल्ली ! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना राज्य में उसके गठन के बाद से अब तक 76 किसानों के आत्महत्या करने पर राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है । आयोग के आज यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि उसने मीडिया रिपोर्टो का संज्ञान लेते हुये यह नोटिस जारी किया है आयोग ने कहा है कि राज्य के हजारों किसान रिण के दुष्चक्र में फंस गये हैं और इसकी कीमत वे जान देकर चुका रहे हैं 1 ...

    नयी दिल्ली !  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना राज्य में उसके गठन के बाद से अब तक 76 किसानों के आत्महत्या करने पर राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है ।      आयोग के आज यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि उसने मीडिया रिपोर्टो का संज्ञान लेते हुये यह नोटिस जारी किया है      आयोग ने कहा है कि राज्य के हजारों किसान रिण के दुष्चक्र में फंस गये हैं और इसकी कीमत वे जान देकर चुका रहे हैं 1      राज्य सरकार ने किसानों के रिण माफ की योजना की घोषणा की है लेकिन यह गैर संस्थागत स्रोतों से लिये गये रिण पर लागू नहीं है ।      आयोग ने कहा है कि यदि रिपोर्ट में आई बात सही है तो यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

अपनी राय दें