• रामपाल का पुलिस रिमांड छह दिन बढ़ा

    हिसार ! हरियाणा में हिसार की न्यायायिक न्यायाधीश सोहन लाल मलिक की अदालत ने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से गत 19 नवम्बर को गिरफतार किए गए तथाकथित संत रामपाल का पुलिस रिमांड आज छह दिन और बढ़ा दिया। रामपाल को उसका रिमांड समाप्त होने पर यहां अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने उसका रिमांड सात दिन बढ़ाने की मांग की लेकिन अदालत ने छह दिन का पुलिस रिमांड दिया। ...

    हिसार !  हरियाणा में हिसार की न्यायायिक न्यायाधीश सोहन लाल मलिक की अदालत ने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से गत 19 नवम्बर को गिरफतार किए गए तथाकथित संत रामपाल का पुलिस रिमांड आज छह दिन और बढ़ा दिया।      रामपाल को उसका रिमांड समाप्त होने पर यहां अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने उसका रिमांड सात दिन बढ़ाने की मांग की लेकिन अदालत ने छह दिन का पुलिस रिमांड दिया।      रामपाल को गत 20 नवम्बर को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में पेश करने के बाद यहां लाकर देर रात यहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रियंका जैन की अदालत में पेश गया था जहां से उसे 25 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए थे। आज रामपाल का अदालत में पेश कर ने से पह ले हि सार के सिविल अस्पताल में मेडिकल चैकअप कराया गया. जिसमें चिकित्सकों ने उ से पूरी तर ह से फिट करार दिया।     पुलिस ने अदालत में रामपाल का रि मांड बढ़ाये जाने की मांग कर ते हुये यह दलील र खी कि उन्हें रामपाल के मध्यप्रदेश स्थित बैतूल आाम से इस केस से संबंधित कुछ चीजें बरामद कर नी है और बर वाला स्थित सतलोक आाम में अभी भी और हथियार व विस्फोटक सामग्री होने की संभावना है। रामपाल पर राष्ट्रद्रोह .हत्या .हत्या का प्रयास .शस्त्र अधिनियम सहित .सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अनेक मामले र्दज किए गए हैं।       गौरतलब है कि पुलिस ने सतलोक आश्रम पर कार्रवाई करते हुये रामपाल को 19 नवंबर को गिरफतार किया था।

अपनी राय दें