• नेपाल खुश नहीं रहेगा तो भारत भी मुस्करा नहीं सकता

    काठमांडू ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और नेपाल में पिछले 100 दिन में वर्षों से रुके हुए द्विपक्षीय कामों को जिस तरह आगे बढाया है उससे इंगित होता है कि दोनों देश मिलकर कुछ भी कर सकते हैं। श्री मोदी ने यहां भारत की सहायता से बने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी पिछली नेपाल यात्रा को 100 दिन भी नहीं हुए हैं और दोनों देशों में एक के बाद एक ऐसे निर्णय लिए हैं जो पिछले 25..30 साल से रुके हुए थे। ...

    भारत और नेपाल के बीच सुरक्षा सहयोग अटूट रिश्ते का प्रतीक काठमांडू  !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और नेपाल में पिछले 100 दिन में वर्षों से रुके हुए द्विपक्षीय कामों को जिस तरह आगे बढाया है उससे इंगित होता है कि दोनों देश मिलकर कुछ भी कर सकते हैं।     श्री मोदी ने यहां भारत की सहायता से बने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी पिछली नेपाल यात्रा को 100 दिन भी नहीं हुए हैं और दोनों देशों में एक के बाद एक ऐसे निर्णय लिए हैं जो पिछले 25..30 साल से रुके हुए थे।     उन्होंने कहा ..मैं इस बात पर संतोष का अनुभव कर रहा हूं कि मेरी मुलाकात के बाद तेजी से काम हुए हैं।.. प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल खुश नहीं रहेगा तो भारत भी मुस्करा नहीं सकता। नेपाल की खुशी भारत के लिए जरूरी है।     श्री मोदी ने आगे बढने की शुरुआत करने और दोनों देशों के रिश्तों में आयी रुकावटों का निराकरण करने के लिए नेपाल सरकार और यहां के सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया।     उन्होंने कहा कि कुछ जल विद्युत परियोजनाएं लंबे समय से अटकी हुई थीं उन पर निर्णय लिया गया है। बिजली की पारेषण लाइनों के बारे में भी काम हुआ है। भारत ने नेपाल को एक अरब डालर र्कज के बारे में भी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। मोटर वाहनों के बारे में भी एक समझौता हो रहा हैॅ। इसके अलावा मृदा परीक्षण के लिए भारत नेपाल को एक मोबाइल टेस्ट प्रयोगशाला दे रहा है। इस तरह दोनों देश कई मामलों में आगे बढ रहे हैं।

अपनी राय दें