• विश्व में नंबर एक बनने के लिए कडी मेहनत करुंगी : सायना

    हैदराबाद ! चाइना ओपन खिताब जीतकर चौथी रैंकिंग पर पहुंचने के बाद उत्साहित सायना नेहवाल ने कहा है कि वह विश्व की र्सवश्रेष्ठ खिलाडी बनने के लिए मेहनत कर रही हैं। सायना ने कहा ..हर खिलाडी नंबर एक की रैंकिंग पाना चाहता है लेकिन यह आसान लक्ष्य नहीं है और मैं इसके लिए अपना र्सवश्रेष्ठ प्रर्दशन करूंगी। मैं बस अपना प्रर्दशन और बेहतर करती जाऊंगी और कभी भी कुछ भी हो सकता है।.. ...

    हैदराबाद  !  चाइना ओपन खिताब जीतकर चौथी रैंकिंग पर पहुंचने के बाद उत्साहित सायना नेहवाल ने कहा है कि वह विश्व की र्सवश्रेष्ठ खिलाडी बनने के लिए मेहनत कर रही हैं।     सायना ने कहा ..हर खिलाडी नंबर एक की रैंकिंग पाना चाहता है लेकिन यह आसान लक्ष्य नहीं है और मैं इसके लिए अपना र्सवश्रेष्ठ प्रर्दशन करूंगी। मैं बस अपना प्रर्दशन और बेहतर करती जाऊंगी और कभी भी कुछ भी हो सकता है।..     उन्होंने कहा ..मैं बहुत खुश हूं कि मेरी विश्व रैंकिंग नौ से सुधरकर चार हो गई है और साथ ही तीन खिताब मेरी झोली में आए हैं। मैं अगले महीने होने वाले दुबई सुपर सीरीज में बेहतर प्रर्दशन की कोशिश करूंगी लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य वर्ष 2016 के ओलंपिक के लिए खुद को फिट बनाए रखना होगा।..       सायना ने चाइना ओपन में की गलतियों में सुधार की बात करते हुए कहा कि वह अपने कोच विमल कुमार के साथ मिलकर पिछले टूर्नामेंट में की गई गलतियों के सुधार के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं।

अपनी राय दें