• ओबामा ने देशवासियों से की शांति की अपील

    अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने माइकल ब्राउन की गोलीबारी में हुई मौत के मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाने के न्यायालय के फैसले के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से सोमवार को जारी बयान में ओबामा ने कहा, "हमारा देश में कानून व्यवस्था है और हमें न्यायालय के फैसले को स्वीकार करने की आवश्यकता है।"...

    वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने माइकल ब्राउन की गोलीबारी में हुई मौत के मामले में पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाने के न्यायालय के फैसले के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से सोमवार को जारी बयान में ओबामा ने कहा, "हमारा देश में कानून व्यवस्था है और हमें न्यायालय के फैसले को स्वीकार करने की आवश्यकता है।"उन्होंने कहा कि लोगों का गुस्सा स्वाभाविक प्रतिक्रिया है, लेकिन हिंसा इसका जवाब नहीं है। ब्राउन को नौ अगस्त को सेंट लुईस के उपनगर फर्गुसन में एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी।


अपनी राय दें