• अर्जेंटीना पैरालम्पिक-2016 फुटबाल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई

    नेत्रहीन फुटबाल विश्व चैम्पियनशिप में उपविजेता रहे अर्जेटीना ने रियो-2016 पैरालम्पिक टूर्नामेंट के लिए क्लालीफाई कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीना को सोमवार को विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार ब्राजील चौथी बार चैम्पियन बनने में कामयाब हुआ।...

    टोक्यो | नेत्रहीन फुटबाल विश्व चैम्पियनशिप में उपविजेता रहे अर्जेटीना ने रियो-2016 पैरालम्पिक टूर्नामेंट के लिए क्लालीफाई कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीना को सोमवार को विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रकार ब्राजील चौथी बार चैम्पियन बनने में कामयाब हुआ।ब्राजील ओलंपिक खेलों का मेजबान होने के नाते पहले ही पैरालम्पिक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है। पैरालम्पिक फुटबाल टूर्नामेंट के लिए अभी छह और टीमों को क्वालीफाई करना है। अगले साल क्वालीफाइंग मैचों के बाद इन टीमों का फैसला हो सकेगा।


अपनी राय दें