• मांझी ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया

    बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को पटना में बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। 'न्याय के साथ विकास यात्रा 2014' के नाम से रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मांझी ने जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह परंपरा प्रारंभ की थी। ...

    पटना | बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को पटना में बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। 'न्याय के साथ विकास यात्रा 2014' के नाम से रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मांझी ने जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह परंपरा प्रारंभ की थी। मांझी ने रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि बिहार पिछले नौ वषरें से न्याय के साथ विकास की यात्रा पर चल रहा है। इस क्रम में सरकार की कोशिश रही है कि हम न्याय के साथ विकास करें।  उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, "बिहार कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, सड़क समेत कई क्षेत्रों में विकास किया है परंतु अभी भी कई क्षेत्रों में काम किया जाना शेष है।"  मांझी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि गरीबी और अमीरी के बीच बनी खाई को पाटा जाए। गरीबों के पास विकास योजनाएं पहुंचनी चाहिए। ए़ पी़ ज़े अब्दुल कलाम के एक भाषण को उद्घृत करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान को आगे बढ़ना है तो बिहार को आगे बढ़ना होगा।  उन्होंने कहा कि बिहार बिजली के क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में 2800 मेगावट बिजली पहुंच रही है और अगले वर्ष तक 5000 मेगावाट का लक्ष्य रखा गया है।  उल्लेखनीय है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने के बाद प्रतिवर्ष सरकार द्वारा रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाता है। पिछले वर्ष राजग से अलग होने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया था।


अपनी राय दें