• झारखंड विधानसभा चुनाव : नक्सलियों के बहिष्कार के बीच मतदान जारी

    झारखंड में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बीच विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत मंगलवार को दोपहर तक 25 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ...

    रांची | झारखंड में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बीच विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत मंगलवार को दोपहर तक 25 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। राज्य में प्रथम चरण के तहत 81 में से 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, जो राज्य के छह नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित हैं। पहले चरण के तहत 30 लाख से अधिक मतदाता 199 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। इस चरण के लिए कुल 3,939 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण में 3,259,536 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य के 263 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। 1,752 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 1,104 को संवेदनशील घोषित किया गया है।  मतदान की प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे समाप्त हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 12-12 सीटों पर किस्मत आजमा रही है, जबकि कांग्रेस सात तथा इसका गठबंधन साझीदार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) छह सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। इस चरण में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री के.एन. त्रिपाठी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री एवं जनता दल (युनाइटेड) उम्मीदवार सुधा चौधरी मुख्य दावेदार हैं।


अपनी राय दें