• जम्मू-कश्मीर व झारखंड में मतदान आज

    श्रीनगर/रांची ! जम्मू-कश्मीर व झारखंड में पहले चरण के लिए कल मतदान होंगे। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में मंगलवार को विधानसभा चुनावों के पहले चरण के तहत तीस लाख से अधिक मतदाता 199 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में राज्य की 81 में से 13 सीटों पर चुनाव होंगे, जहां नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर भारी सुरक्षा के बीच मतदान कार्य होगा। ...

    विस चुनाव के पहले चरण का आगाज   झारखंड में 81 में से 13 सीटों पर होगा मतदान  जम्मू-कश्मीर में 123 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर श्रीनगर/रांची !   जम्मू-कश्मीर व झारखंड  में पहले चरण के लिए कल मतदान होंगे। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में मंगलवार को विधानसभा चुनावों के पहले चरण के तहत तीस लाख से अधिक मतदाता 199 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में राज्य की 81 में से 13 सीटों पर चुनाव होंगे, जहां नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर भारी सुरक्षा के बीच मतदान कार्य होगा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं। हवाई निगरानी के लिए चार हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा। भारी संख्या में राज्य तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पहले चरण में 3,939 मतदान केंद्रों पर कुल 32,59,536 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कुल 1,612 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है, जबकि 263 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके अलावा, लगभग 1,752 मतदान केंद्रों को अंति संवेदनशील तथा 1,104 को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भी कल 10 लाख से अधिक मतदाता 123 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। पहले चरण का प्रचार अभियान रविवार को थम चुका है। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए हजारों सुरक्षाकर्मी और सैकड़ों निर्वाचन अधिकारी सात जिलों के निर्वाचन केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। यहां मंगलवार 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कश्मीर घाटी के दो जिलों- बांदीपुरा और गंदेरबल, लद्दाख क्षेत्र के दो जिलों- कारगिल और लेह और जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों- रामबन, डोडा और किश्तवाड़ में मतदान होगा।

अपनी राय दें