• मोसुल में आईएस के 33 आतंकवादी ढेर

    मोसुल (इराक) | इराक के शहर मोसुल तथा आसपास के इलाकों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 33 आतंकवादी मारे गए। इनमें एक नेता भी शामिल है, जिस पर यजिदी महिलाओं को अगवा कर उन्हें बेचने का आरोप था। पैट्रियॉटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान के प्रवक्ता घायथ अल-सूर्जी ने एफे समाचार एजेंसी से कहा कि मोसुल से 14 किलोमीटर पूर्वोत्तर बाशिकाह पहाड़ियों में पेशमर्गा कुर्दिश बलों के साथ संघर्ष में 20 जेहादी मारे गए।...

    मोसुल (इराक) | इराक के शहर मोसुल तथा आसपास के इलाकों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 33 आतंकवादी मारे गए। इनमें एक नेता भी शामिल है, जिस पर यजिदी महिलाओं को अगवा कर उन्हें बेचने का आरोप था। पैट्रियॉटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान के प्रवक्ता घायथ अल-सूर्जी ने एफे समाचार एजेंसी से कहा कि मोसुल से 14 किलोमीटर पूर्वोत्तर बाशिकाह पहाड़ियों में पेशमर्गा कुर्दिश बलों के साथ संघर्ष में 20 जेहादी मारे गए।इस संघर्ष के बाद अमेरिकी गठबंधन के विमानों ने बाशिकाह में आईएस की चौकियों पर हमला किया। लेकिन इस हमले में किसी के मरने या घायल होने की कोई खबर तत्काल नहीं मिली है।फॉरेंसिक सेंटर के एक स्रोत ने एफे समाचार एजेंसी ने कहा कि 13 जेहादियों के शव सोमवार सुबह मोसुल के शवगृह भेजा गया है। मृतकों में से एक की पहचान मुस्तफा करबाश के रूप में की गई है, जिस पर यजीदी महिलाओं को अगवा कर जेहादी समूहों को बेचने का आरोप था।

अपनी राय दें