• एचआई चाहे तो हो सकती है वॉल्श की वापसी : साई

    नई दिल्ली ! भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रमुख निदेशक जिजि थॉमसन ने सोमवार को कहा कि हॉकी इंडिया (एचआई) अगर सहमति जताता है तो टेरी वॉल्श को दोबारा भारतीय सीनियर पुरुष टीम के कोच पद पर नियुक्त किया जा सकता है। थॉमसन ने कहा, "हमने सभी साझेदारों के साथ वॉल्श के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की है। एचआई ने वॉल्श के खिलाफ वित्तीय संबंधी कुछ विरोध जताए हैं। हमें इसके बारे में और विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी है। इस मुद्दे पर वॉल्श द्वारा सफाई दिए बगैर एचआई उन्हें स्वीकार नहीं करेगा और हम भी चाहते हैं कि इस मुद्दे का हल निकाला जाए।"...

    नई दिल्ली !   भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रमुख निदेशक जिजि थॉमसन ने सोमवार को कहा कि हॉकी इंडिया (एचआई) अगर सहमति जताता है तो टेरी वॉल्श को दोबारा भारतीय सीनियर पुरुष टीम के कोच पद पर नियुक्त किया जा सकता है। थॉमसन ने कहा, "हमने सभी साझेदारों के साथ वॉल्श के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की है। एचआई ने वॉल्श के खिलाफ वित्तीय संबंधी कुछ विरोध जताए हैं। हमें इसके बारे में और विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी है। इस मुद्दे पर वॉल्श द्वारा सफाई दिए बगैर एचआई उन्हें स्वीकार नहीं करेगा और हम भी चाहते हैं कि इस मुद्दे का हल निकाला जाए।""कोच ने इस पर जवाब देने के लिए दो दिनों का समय मांगा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि वह एक कमाल के कोच है लेकिन मुद्दा हमारे और वाल्श के बीच का नहीं है। एचआई अगर उनसे खुश नहीं हो तो हमारे लिए उनकी नियुक्ती करना मुमकिन नहीं। अगर एचआई कहता है कि वह कोच से खुश है तो हम भी उनकी नियुक्ती के लिए तैयार हैं। अब गेंद एचआई के पाले में है और उसे ही इस बारे में निर्णय लेना है।"उल्लेखनीय है कि एचआई अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने एक हफ्ते पहले आरोप लगाया था कि आस्ट्रेलियाई निवासी वॉल्श अमेरिकी हॉकी संघ के साथ अपने कार्यकाल के दौरान 1,76,000 डॉलर की वित्तीय अनियमितता में शामिल थे।थॉमसन ने यह भी साफ किया कि साई ने वॉल्श के अपने घर आस्ट्रेलिया से ऑनलाइन कोचिंग देने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। साई के मुताबिक यह प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद ही वॉल्श ने 120 दिनों तक सवेतनिक छुट्टी की मांग छोड़ दी।

अपनी राय दें