• वालीबाल मैच में आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत

    काबुल.! अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिका में आज वालीबाल मैच के दौरान र्दशक दीर्घा में हुये आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोग मारे गये और 50 से अधिक घायल हो गये। प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मुखलेस अफगान ने बताया कि याह्या खेल जिले में वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान र्दशकों के बीच हुये आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोग मारे गये। ...

    काबुल !  अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिका में आज वालीबाल मैच के दौरान र्दशक दीर्घा में हुये आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोग मारे गये और 50 से अधिक घायल हो गये।       प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मुखलेस अफगान ने बताया कि याह्या खेल जिले में वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान र्दशकों के बीच हुये आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोग मारे गये। उन्होंने बताया कि मारे गये लोगों में ज्यादातर आम लोग हैं।       गौरतलब है कि इस वर्ष अफगानिस्तान से विदेशी सुरक्षा बलों की वापसी के साथ ही तालिबानी आतंकवादियों के हमले बढ गये हैं। इस हमले के पीछे भी तालिबान का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है।

अपनी राय दें