• मोदी .शरीफ वार्ता पर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं

    नयी दिल्ली ! भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच काठमांडू में दक्षेस शिखर बैठक के मौके पर द्विपक्षीय बैठक की संभावना से इन्कार नहीं किया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने प्रधानमंत्री की काठमांडू यात्रा के बारे में आज यहां संवाददाताों को जानकारी देते हुए इस सवाल का कोई सीधा उत्तर नहीं दिया कि श्री मोदी और श्री शरीफ के बीच बातचीत होगी या नहीं 1 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अधिक से अधिक नेताों के साथ सार्थक बातचीत के इच्छुक हैं 1द्विपक्षीय बैठकों के लिए मित्रता के सभी पहलुों पर ध्यान दिया जायेगा 1 यह दोनों पक्षों की प्राथमिकता पर भी निर्भर करेगा 1 ...

     नयी दिल्ली !  भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच काठमांडू में दक्षेस शिखर बैठक के मौके पर द्विपक्षीय बैठक की संभावना से इन्कार नहीं किया है ।     विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने प्रधानमंत्री की काठमांडू यात्रा के बारे में आज यहां संवाददाताों को जानकारी देते हुए इस सवाल का कोई सीधा उत्तर नहीं दिया कि श्री मोदी और श्री शरीफ के बीच बातचीत होगी या नहीं 1 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अधिक से अधिक नेताों के साथ सार्थक बातचीत के इच्छुक हैं 1द्विपक्षीय बैठकों के लिए मित्रता के सभी पहलुों पर ध्यान दिया जायेगा 1 यह दोनों पक्षों की प्राथमिकता पर भी निर्भर करेगा 1     एक सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है ।     पाकिस्तान के इस कथन पर कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी भारत यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाना चाहिए प्रवक्ता ने कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत से ही मुद्दों को सुलझाया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि इसके लिए शिमला समझौते और उसके बाद लाहौर घोषणा में पहले से ..फ्रेमवर्क.. बना हुआ है ।     श्री अकबरूद्दीन ने कहा कि दोनों देश किसी और रास्ते से मंजिल पर नहीं पहुंच सकते 1 उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण तथा सहयोगात्मक संबंधों के लिए सार्थक बातचीत चाहता है 1

अपनी राय दें