• नहीं सोचा था कि रिकॉर्ड तोड़ सकूंगा : मेसी

    स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की थी कि वह ला लीगा में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। मेसी ने शनिवार को सेविला के खिलाफ मैच में हैट्रिक गोल दागते हुए ला लीगा में सर्वाधिक गोल (253) करने का कीर्तिमान बनाया। उनके तीन गोल की बदौलत बार्सिलोना यह मैच 5-1 से जीतने में कामयाब रहा।...

    मेड्रिड | स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की थी कि वह ला लीगा में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। मेसी ने शनिवार को सेविला के खिलाफ मैच में हैट्रिक गोल दागते हुए ला लीगा में सर्वाधिक गोल (253) करने का कीर्तिमान बनाया। उनके तीन गोल की बदौलत बार्सिलोना यह मैच 5-1 से जीतने में कामयाब रहा।ला लीगा में इससे पहले सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड टेल्मो जारा (251) के पास था। जारा ने 1955 में एथलेटिक बिल्बाओ क्लब की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। जारा का निधन 85 साल की उम्र में फरवरी-2006 में हुआ। ला लीगा में सर्वाधिक गोल का कीर्तिमान कायम बनाने के बाद अर्जेटीनी स्टार मेसी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं महान टेल्मो का कीर्तिमान तोड़ पाऊंगा। मैं ऐसा केवल आप सभी साथियों और प्रशंसकों के समर्थन के कारण कर सका हूं। इस साथ के लिए आप सभी का धन्यवाद।" सेविला के साथ इस मैच में बार्सिलोना की ओर से दो अन्य गोल नेमार और इवान राकिटिक ने किए।


अपनी राय दें