• चीन में भूकंप, 4 की मौत

    चीन में शनिवार को आए भूकंप में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को यह जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।...

    बीजिंग | चीन में शनिवार को आए भूकंप में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को यह जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।चाइना अर्थक्वे क नेटवर्क सेंटर के अनुसार, शनिवार शाम 4.55 बजे आए भूकंप का केंद्र टागोंग कस्बे में पाया गया। भूकंप में पहले दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, लेकिन गंभीर रूप से घायल लोगों में से दो के दम तोड़ देने के बाद मरने वालों की संख्या चार हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चार लोगों की हालत अब भी चिंताजनक है, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और 43 को हल्की चोटे आईं हैं।


अपनी राय दें