• बैंकों में 2 दिसम्बर से फिर होगी हडताल

    नयी दिल्ली. ! वेतन बढोतरी की मांग को लेकर एक बार फिर सार्वज्निक क्षेत्र के बैंकों के जोनल कार्यालय दो से पांच दिसम्बर तक क्रमिक हडताल करेंगे 1 हडताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन .यूएफबीयू. ने किया है।इससे पहले 12 नवम्बर को भी बैंक र्कमचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हडताल कर चुके है । इससे चेक भुनाने और शाखाों से नगद लेन.देन प्रभावित हुआ 1 आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन .एआईबीईए. के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि इस हडताल में नौ बैंकों के र्कमचारी और अधिकारी शामिल होंगे।...

    नयी दिल्ली. !  वेतन बढोतरी की मांग को लेकर एक बार फिर सार्वज्निक क्षेत्र के बैंकों के जोनल कार्यालय दो से पांच दिसम्बर तक क्रमिक हडताल करेंगे 1      हडताल का आह्वान यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन .यूएफबीयू. ने किया है।इससे पहले 12 नवम्बर को भी बैंक र्कमचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हडताल कर चुके है । इससे चेक भुनाने और शाखाों से नगद लेन.देन प्रभावित हुआ 1      आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन .एआईबीईए. के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया कि इस हडताल में नौ बैंकों के र्कमचारी और अधिकारी शामिल होंगे। दो दिसम्बर को दक्षिणी जोन के बैंकों में. 03 दिसम्बर को उत्तरी जोन के बैंकों में. 04 दिसम्बर को पूर्वी क्षेत्र के बैंकों में तथा 05 दिसम्बर को पश्चिमी क्षेत्र के बैंकों में बैंकिंग काम काज बंद रहेंगे 1 उन्होंने कहा कि र्कमचारियों की वेतन वृद्धि की मांग नहीं मानी गयी तो भविष्य में अनिश्चितकालीन हडताल का आह्वान किया जाएगा 1

अपनी राय दें