• पीएमटी फर्जी कांड में तीन हजार का इनामी छात्र गिरफतार

    ग्वालियर ! मध्यप्रदेश व्यावसायिका परीक्षा मंडल .व्यापमं. कांड में आरोपी छात्र चन्द्रेखर माहौर को पुलिस ने आज यहां गिरफतार कर लिया। पुलिस के अनुसार चन्द्रेखर माहौर पर पुलिस ने तीन हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसआईटी को काफी दिनों से आरोपी छात्र की तलाश थी। ...

    ग्वालियर !  मध्यप्रदेश व्यावसायिका परीक्षा मंडल .व्यापमं. कांड में आरोपी छात्र चन्द्रेखर माहौर को पुलिस ने आज यहां गिरफतार कर लिया।     पुलिस के अनुसार चन्द्रेखर माहौर पर पुलिस ने तीन हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसआईटी को काफी दिनों से आरोपी छात्र की तलाश थी। आरोपी 2009 बैच का छात्र था और डीन मेडिकल कालेज ने उसे संदिग्ध माना था।     पूछताछ में आरोपी छात्र चन्द्रेखर ने बताया कि उसने वर्ष 2002 में मुरैना जिले के अम्बाह से दसवीं की परीक्षा पास की थी उसके बाद वह पढने के लिये मुरैना आ गया था वर्ष 2004 में वह 12वीं की परीक्षा में फेल हो गया था और फिर से 2005 में 12वीं की परीक्षा देकर पास हुआ था चन्द्रेखर ने बताया कि वह वर्ष 2009 में सबलगढ में एक शादी में गया था वहां उसकी मुलाकात हेमंत से हुई हेमंत गजराराजा मेडीकल कालेज ग्वालियर का वर्ष 2006 बैच का छात्र था। हेमंत ने बताया कि वह उसे ढाई लाख रूपये में बिना परीक्षा दिये पीएमटी में पास करवा देगा।     इस पर चन्द्रेखर ने हेमंत को पीएमटी का फार्म और दो फोटो दी थी उसका वर्ष 2009 की पीएमटी का सेंटर जबलपुर में पडा था वह जबलपुर में परीक्षा देने नहीं गया था हेमंत ने उसकी जगह किसी सोल्वर को बैठाया था।वह पीएमटी में पास हो गया और उसने वर्ष 2009 में गजराराजा मेडीकल कालेज ज्वाइंन कर लिया था।       मेडिकल कालेज से प्राप्त रिकार्ड के अनुसार चन्द्रेखर चार वर्ष में केवल प्रथम सेमस्टर पास कर पाया है। उसने परीक्षा के पहले एडवांस में पचास हजार रूपए हेमंत को दिये थे और चयन होने के बाद बाकी दो लाख भी हेंमत को दिये थे 1 उसके पिता देवीराम माहौर मुरैना में पिपरसा प्राथमिक शाला में शिक्षक है। एसआईटी को उसकी तलाश है ।

अपनी राय दें