• दाऊद को भारत लाने जुटी सरकार

    नई दिल्ली ! सरकार ने आज कहा कि वह अंडरवल्र्ड डान दाऊद इब्राहीम को वापस लाने की मुहिम में लगी हुई है और इसके लिए राजनयिक प्रयास किये जाएंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां एच टी लीडरशिप सम्मिट को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह दाऊद इब्राहीम और हाफिज सईद को शरण दिये हुए है। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई पर भी आरोप लगाया कि वह भारत में अशांति और अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आईएसआई पर हाफिज सईद तथा दाऊद की सहायता करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान से सीधा सवाल पूछा कि क्या आईएसआई सरकारी संस्था नहीं है।...

    हाफिज सईद व दाऊद इब्राहिम पाक की शरण में : राजनाथनई दिल्ली !   सरकार ने आज कहा कि वह अंडरवल्र्ड डान दाऊद इब्राहीम को वापस लाने की मुहिम में लगी हुई है और इसके लिए राजनयिक प्रयास किये जाएंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां एच टी लीडरशिप सम्मिट को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह दाऊद इब्राहीम और हाफिज सईद को शरण दिये हुए है। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई पर भी आरोप लगाया कि वह भारत में अशांति और अस्थिरता फैलाने  की कोशिश कर रही है। उन्होंने आईएसआई पर हाफिज सईद तथा दाऊद की सहायता करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान से सीधा सवाल पूछा कि क्या आईएसआई सरकारी संस्था नहीं है। आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन की मदद किसने की। हाफिज सईद की सहायता कौन कर रहा है। दाऊद को अत्यधिक वांछित अपराधी करार देते हुए श्री सिंह ने कहा कि दाऊद पाकिस्तान में है लेकिन उसे सौंपा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को इसके लिए तैयार करने की कोशिश की है । पिछली सरकारों ने भी कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हमें समय दीजिए और इंतजार करें। मैं रणनीति को सार्वजनिक नहीं कर सकता। हम राजनयिक दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत पडोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है और उन्हें उम्मीद है कि इसमें भारत को सफलता मिलेगी। आंतरिक सुरक्षा के बारे में श्री सिंह ने कहा कि सरकार इस चुनौती से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। नक्सली समस्या से निपटने के लिए सरकार एकीकृत योजना पर काम कर रही है। पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों से भी सरकार हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होने के लिए कह रही है और इसके सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध भी एक बडी चुनौती है। इससे निपटने में दिक्कत यह आ रही है कि अपराध में इस्तेमाल सर्वर विदेशों में रहते हैं लेकिन अब समस्या का समाधान करने की दिशा में काम हो रहा है। सीमाों की सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हमारी सीमाों पर बाड़ नहीं है। इन जगहों की निगरानी के लिए अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की योजना बनाई जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाों के पास ढांचागत निर्माण किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को चुनाव का विषय बनाया जा रहा है और राजनीतिक विरोधी ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है और हमने वहां के लोगों से कहा है कि इस अनुच्छेद पर बहस की जरूरत है कि क्या इससे उन्हें फायदा हुआ है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में उन्होंने कहा कि यह कोई बाहरी ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं और प्रधानमंत्री दोनों ही संघ से हैं लेकिन इसके प्रभाव का सवाल कहां उठता है।.

अपनी राय दें