• ओबामा से पहले निशा बिस्वाल का भारत दौरा

    भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्तावित भारत दौरे से पहले दक्षिण एशिया के लिए अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल सोमवार को भारत पहुंच रही हैं। ...

    वाशिंगटन | भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रस्तावित भारत दौरे से पहले दक्षिण एशिया के लिए अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल सोमवार को भारत पहुंच रही हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति ओबामा द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गणतंत्र दिवस का निमंत्रण स्वीकार किए जाने की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद भारत में आंतरिक विचार-विमर्श और द्विपक्षीय बैठकों के लिए बिस्वाल के भारत दौरे की घोषणा कर दी। विदेश विभाग के प्रवक्ता जेफ रैथके ने बताया कि बिस्वाल की 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक की विदेश यात्रा में नेपाल, बांग्लादेश, उज्बेकिस्तान और स्विट्जरलैंड के दौरे भी शामिल हैं। इस लंबी यात्रा की योजना के पीछे के कई कारण हैं। जेफ ने कहा, "मैं इसे राष्ट्रपति की भारत यात्रा से जोड़ने नहीं जा रहा। यह दौरा बिस्वाल को राष्ट्रपति के दौरे के लिए विकसित किए जा रहे एजेंडे में योगदान का अवसर देता है। लेकिन व्यावाहारिक तौर पर उसका नेतृत्व व्हाइट हाउस करेगा।" ओबामा के भारत दौरे पर टिप्पणी करते हुए जेफ ने कहा, "जाहिर है हम राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर उत्साहित हैं।" उन्होंने कहा, "अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा काफी अच्छी रही। हमारे पास ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां हम सहयोग कर रहे हैं।"  उन्होंने आगे कहा, "हमारी एक जीवंत और फलदायी द्विपक्षीय साझेदारी है, जिसे हम और आगे ले जाने को उत्सुक हैं।"  जनवरी में प्रस्तावित ओबामा के भारत दौरे को लेकर दो बातें महत्वपूर्ण हैं। पहली यह कि भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति शिरकत करेगा और दूसरी यह कि अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में यह ओबामा की दूसरी भारत यात्रा होगी। ओबामा का दौरा भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी के नवीनीकरण का प्रतीक है। इससे पहले सितंबर में मोदी की अमेरिका यात्रा काफी सफल रही थी, जिस दौरान भारत-अमेरिका के संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ा था। मोदी और ओबामा ने 14 नवंबर को ब्रिस्बेन में 'जी-20' शिखर सम्मेलन के दौरान भी मुलाकात की थी। यह ओबामा का दूसरा भारत दौरा होगा। उन्होंने 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आमंत्रण पर भारत का दौरा किया था और भारतीय संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित भी किया था। इससे पहले नंवबर 2009 में ओबामा ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में रात्रिभोज के लिए विदेशी मेहमानों में सबसे पहले तत्कालीन प्रधाममंत्री मनमोहन सिंह की मेजबानी का फैसला किया था।


अपनी राय दें