• डेविस कप फाइनल : फेडरर हारे, फ्रांस ने बराबरी की

    फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर पर 6-1, 6-4, 6-3 की आश्चर्यजनक जीत हासिल करते हुए डेविस कप फाइनल में फ्रांस को बराबरी पर ला दिया। इससे पहले स्टानिस्लास वावरिंका ने जो-विलफ्रायड सोंगा को हरा कर स्विट्जरलैंड को बढ़त दिलाई थी। विश्व वरीयता में 19वें पायदान पर काबिज मोंफिल्स ने शुक्रवार को शक्तिशाली सर्विस और ग्राउंड स्ट्रोक्स की मदद से शानदार खेल दिखाते हुए पिएरे मॉरोए स्टेडियम में बैठे 27,000 प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया।...

    लीले (फ्रांस) | फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर पर 6-1, 6-4, 6-3 की आश्चर्यजनक जीत हासिल करते हुए डेविस कप फाइनल में फ्रांस को बराबरी पर ला दिया। इससे पहले स्टानिस्लास वावरिंका ने जो-विलफ्रायड सोंगा को हरा कर स्विट्जरलैंड को बढ़त दिलाई थी। विश्व वरीयता में 19वें पायदान पर काबिज मोंफिल्स ने शुक्रवार को शक्तिशाली सर्विस और ग्राउंड स्ट्रोक्स की मदद से शानदार खेल दिखाते हुए पिएरे मॉरोए स्टेडियम में बैठे 27,000 प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया।मोंफिल्स ने 10 एस और 44 विनर लगाए। इसके मुकाबले फेडरर केवल तीन एस और 25 विनर लगा सके। पिछले हफ्ते लंदन पीठ की चोट के कारण एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले से हटने वाले फेडरर मैच में पूरी तरह से फिट नहीं दिखे और ज्यादातर मौकों पर मोंफिल्स ने उन्हें रक्षात्मक खेल के लिए मजबूर किया। मोंफिल्स ने एक घंटे 46 मिनट में फेडरर को मात दी। जीत के बाद मोंफिल्स ने कहा, "यह निश्चित रूप से मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे तीन मैचों में से एक है। शुरू में मैं काफी घबराया हुआ था। खासकर जब जो-विलफ्रायड हारे तो मुझ पर दबाव ज्यादा आ गया था क्योंकि खिताब जीतने के लिए हमारी वापसी बेदह जरूरी थी।" उल्लेखनीय है कि इससे पहले वावरिंका ने जो-विलफ्रायड को 6-1, 3-6, 6-3 से हराया। युगल मुकाबलों में अब शनिवार को फ्रांस के जुलियन बेनेटियाउ तथा रिचर्ड गास्क्वेट स्विट्जरलैंड के मार्को चिउडिनेली और माइकल लैमर से भिड़ेंगे। डेविस कप में हालांकि आखिरी समय में कई बार युगल खिलाड़ियों में बदलाव भी होता है। ऐसे में बीजिंग ओलंपिक-2008 का स्वर्ण पदक जीतने वाले फेडरर और वावरिंका शनिवार को स्विट्जरलैंड की ओर से कोर्ट में उतरे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।


अपनी राय दें