• बिहार : सड़क हादसे में छात्र की मौत, 7 वाहन फूंके

    बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत से भड़के लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कम से कम दो बसों सहित सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया तथा पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। पुलिस के अनुसार, रत्तुबिगहा गांव के पास एनटीपीसी की एक बस से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक नौवीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। इस घटना खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। ...

    सासाराम | बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत से भड़के लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कम से कम दो बसों सहित सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया तथा पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। पुलिस के अनुसार, रत्तुबिगहा गांव के पास एनटीपीसी की एक बस से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक नौवीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। इस घटना खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान कुछ लोग स्थानीय एनटीपीसी कार्यालय पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ प्रारंभ कर दी। एनटीपीसी कार्यालय में खड़े सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ ने निशाना बनाया तथा पुलिस पर पथराव प्रारंभ कर दिया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। रोहतास के पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तनाव व्याप्त है परंतु स्थिति नियंत्रण में है।


अपनी राय दें