• रिलायंस, सतलज को नेपाल में निवेश की मंजूरी

    प्रधानमंत्री सुशील कोईराला की अध्यक्षता वाले नेपाल निवेश बोर्ड (एनआईबी) ने दो प्रमुख भारतीय समूहों को सीमेंट और जल विद्युत परियोजनाओं में अरबों रुपये निवेश की मंजूरी दे दी है। ...

    काठमांडू | प्रधानमंत्री सुशील कोईराला की अध्यक्षता वाले नेपाल निवेश बोर्ड (एनआईबी) ने दो प्रमुख भारतीय समूहों को सीमेंट और जल विद्युत परियोजनाओं में अरबों रुपये निवेश की मंजूरी दे दी है। एनआईबी ने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह को 23 लाख टन वार्षिक क्षमता वाला एक सीमेंट संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी है। संयंत्र पर 40 अरब नेपाली रुपये लागत आएगी। एनआईबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रादेश पंत ने कहा कि परियोजना के डाउनस्ट्रीम और अपस्ट्रीम प्रभाव पर एक रपट छह महीने के अंदर तैयार की जाएगी, ताकि अन्य परियोजनाओं या स्थानीय पहलों पर इसका असर न पड़े। एनआईबी ने सतलज जल विद्युत निगम की 900 मेगावाट की अरुण-3 परियोजना के लिए परियोजना विकास समझौते को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत नेपाल को इस परियोजना से 21.9 प्रतिशत या 197 मेगावाट बिजली मुफ्त में मिलेगी। भारतीय कंपनी इस परियोजना पर 104 अरब रुपये निवेश करेगी। इससे संबंधित औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर अगले सप्ताह यहां आयोजित हो रहे 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन से अलग होगा।


अपनी राय दें