• हेलिकॉप्टर पर नक्सली फायरिग

    जगदलपुर ! नक्सलियों ने घायल जवानों को लाने गए हेलिकॉप्टर पर फायरिंग कर एयरफोर्स के दो जवानों को घायल कर दिया । एयरफोर्स का यह हेलीकाप्टर चिंतागुफा मुठभेड़ में घायल छह जवानों को लाने के लिए भेजा गया था। बताया जाता है कि नक्सलियों ने हेलीकाप्टर के टेकऑफ करते ही फायरिंग शुरू कर दी। ...

    घायल जवानों को लेने गया था   चिंतागुफा के जंगलों में मुठभेड़   सर्चिंग पर निकले थे सीआरपीएफ कोबरा के जवान सात जवानों में से दो एयरफोर्स के जवान शामिलजगदलपुर !   नक्सलियों ने घायल जवानों को लाने गए हेलिकॉप्टर पर फायरिंग कर एयरफोर्स के दो जवानों को घायल कर दिया । एयरफोर्स का यह हेलीकाप्टर चिंतागुफा मुठभेड़ में घायल छह जवानों को लाने के लिए भेजा गया था। बताया जाता है कि नक्सलियों ने हेलीकाप्टर के टेकऑफ करते ही फायरिंग शुरू कर दी। चिंतागुफा के पास सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों पर दोपहर में नक्सलियों के घात लगाकर हमला किए जाने की जानकारी मिलने के बाद हेलीकाप्टर को घायल जवानों को लाने के लिए भेजा गया। दोपहर चार बजे के लगभग हेलीकाप्टर जंगल के पास खुली जगह में लैंड किया। हेलीकाप्टर के उतरते ही घात लगाए नक्सलियों ताबडतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में हेलीकाप्टर के जवान एमके तिवारी और एक एयरफोर्स के जवान को गोली लगने की जानकारी मिली है। घटना के बाद दूसरा हेलीकाप्टर भेजकर घायलों को महारानी अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि पायलट को दो-तीन गोली लगी है।  महारानी अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। चिंतागुफा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सर्चिंग कर लौट रहे जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर एलमागुंडा के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की अगुवाई कर रहे सीआरपीएफ के आईजी गुनमान सिंह के गनमैन रूपक रावत घायलों में शामिल है। इस हमले में सीआरपीएफ 150वीं बटालियन के एसआई विपिन कुमार, मधुकर राठौर, 201 वीं कोबरा बटालियन के कांस्टेबल चन्द्रशेखर, 206वीं कोबरा बटालियन के कांस्टेबल मनोजकुमार गोंडे व गनमेन रूपक रावत घायल हुए है। इन सभी घायलों को जगदलपुर के मेकाज सह महारानी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है।

अपनी राय दें