• सोना 18 हजारी बनने बेताब

    सोने की कीमत 18 हजार का आंकड़ा छूने बेताब। डॉलर में नरमी और बहुमूल्य धातुओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़त ने सोमवार को घरेलु बाजार में सोने को नई ऊंचाई दी। सोना प्रति दस ग्राम 17,915 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा। ...

    रायपुर !   सोने की कीमत 18 हजार का आंकड़ा छूने बेताब। डॉलर में नरमी और बहुमूल्य धातुओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़त ने सोमवार को घरेलु बाजार में सोने को नई ऊंचाई दी। सोना प्रति दस ग्राम 17,915 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा।अंतराष्ट्रीय घरेलु बाजार में नए सप्ताह की शुरूआत सोने के मूल्य में और नई ऊंचाई के साथ हुई। विश्व बाजार में सोना जहां 1172 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दूसरी ओर घरेलु बाजार में सोना 120 रुपये बाजार की तेजी के साथ 17820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इस दौरान अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 22 डॉलर की तेजी दर्ज की गई। सोमवार को विदेशी बाजार में सोना 1172 डॉलर प्रति औंस हो गया। 20 नवंबर को इसके दाम 1150 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।सोने के कीमत में तेजी का रूख बना रहा। पिछले दो माह में सोना प्रतिदस ग्राम दो हजार रुपये बढ़ गया है। सोमवार को सोना ने विश्व बाजार में 1168.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंचकर रिकार्ड बनाया। कोलकाता में सोना 190 रुपये की बढ़त के साथ 17,915 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ शिखर पर पहुंच गया। न्यूज चैनलों के अनुसार अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट से निवेशक सोने मे निवेश  को ज्यादा प्राथमिकता दे रहें हैं। यही वजह है कि विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका सीधा असर घेरलु बाजार में सोने कीमतो पर पड़ रहा है। शादी का समय होने से घरेलु बाजार में सोने के गहनों की खरीद से भी तेजी को बल मिला है। सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में 300 रुपये की तेजी से दाम 29,000 रुपये प्रति किलो हो गए। इस दौरान विदेशी बाजार में चांदी के दाम बढ़कर 18.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। 20 नवंबर को विदेशी बाजार में चांदी के भाव 18-51 डॉलर प्रति औंस था।

अपनी राय दें