• गुजरात पहुंचने से पहले फुस्स हो गया नीलोफर

    अहमदाबाद ! अरब सागर में उठे जिस चक्रवाती तूफान नीलोफर के गुजरात के तट से भयावह गति से टकराने की आशंका के कारण पिछले कुछ दिनों से भारी हो हंगामा मचा हुआ था वह फुस्स साबित हो गया है और आम लोगों से लेकर बचावकर्मियों तक ने इससे राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने पहले भविष्यवाणी की थी कि अरब सागर में उठा तूफान नीलोफर गुजरात के कच्छ में नलिया के निकट 125 किमी. की गति से तट से टकरा सकता है। पर बाद में यह गति उत्तरोत्तर कमजोर पड़ती गई और अब यह मात्र निम्न दबाव के एक क्षेत्र में तब्दील हो गया है जिसके चलते आज शाम उत्तरी तटीय क्षेत्र में 55 किमी. प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलेगी। ...

    गुजरात के तट तक पहुंचने से पहले धीमी पड़ी हवाओं की गतिअहमदाबाद !  अरब सागर में उठे जिस चक्रवाती तूफान नीलोफर के गुजरात के तट से भयावह गति से टकराने की आशंका के कारण पिछले कुछ दिनों से भारी हो हंगामा मचा हुआ था वह फुस्स साबित हो गया है और आम लोगों से लेकर बचावकर्मियों तक ने इससे राहत की सांस ली है।  मौसम विभाग ने पहले भविष्यवाणी की थी कि अरब सागर में उठा तूफान नीलोफर गुजरात के कच्छ में नलिया के निकट 125 किमी. की गति से तट से टकरा सकता है। पर बाद में यह गति उत्तरोत्तर कमजोर पड़ती गई और अब यह मात्र निम्न दबाव के एक क्षेत्र में तब्दील हो गया है जिसके चलते आज शाम उत्तरी तटीय क्षेत्र में 55 किमी. प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलेगी।  ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि गुजरात के उत्तरी तटीय क्षेत्र में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। तूफान के डर से गुरुवार को शाम नलिया के निकट जखौ बंदर तथा आसपास से राहत कैंपों में पहुंचाए गए सैकड़ों लोगों को वापस उनके घरों में पहुंचाया जा रहा है।  ज्ञात हो, पूर्वी तट पर आए विनाशकारी तूफान हुदहुद के मद्देनजर नीलोफर के डर से भी व्यापक एहतियाती तैयारियां की गयी थी। इससे बचाव के लिए थल सेना  नौसेना और वायु सेना और अर्ध सैनिक बलों को तैयार रखा गया था।

अपनी राय दें