• पीडित व्यक्ति ने जान देने के लिए दिल्ली कूच किया

    पीलीभीत ! उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चैरासी के दंगा पीडित ने उच्चतम न्यायालय के सामने जान देने के लिए दिल्ली कूच कर दी है। सूत्रों के अनुसार इस दंगे के दौरान सुनगढी क्षेत्र के पकडिया गांव में अब बस चुके मंजीत सिंह के पूरे परिवार को जान बचाने के लिए भागना पडा था क्योंकि दंगाइयों ने उसका मकान ध्वस्त कर दिया था। उसका आरोप है कि पिछले 30 सालों में उसने सैकडों प्रार्थनापत्र दिये लेंकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगे। ...

    पीलीभीत !  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चैरासी के दंगा पीडित ने उच्चतम न्यायालय के सामने जान देने के लिए दिल्ली कूच कर दी है।     सूत्रों के अनुसार इस दंगे के दौरान सुनगढी क्षेत्र के पकडिया गांव में अब बस चुके मंजीत सिंह के पूरे परिवार को जान बचाने के लिए भागना पडा था क्योंकि दंगाइयों ने उसका मकान ध्वस्त कर दिया था। उसका आरोप है कि पिछले 30 सालों में उसने सैकडों प्रार्थनापत्र दिये लेंकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगे।     सन2013 में उच्चतम न्यायालय से इच्छामृत्यु की मांग करने के लिए मंजीत ने पैदल यात्रा शुरु की थी लेकिन प्रशासन ने उसे रोक लिया। आज श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर वह पैदल ही उच्चतम न्यायालय के लिए दिल्ली रवाना हो गया है।

अपनी राय दें