• फ्रेंच ओपन में मिली हार से चकित हैं सायना

    नई दिल्ली ! देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में संपन्न हुए फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की शिजियान वांग से लगातार दूसरी हार से वह चकित रह गईं। ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि पिछले टूर्नामेंटों में चीन की शीर्ष वरीय खिलाड़ियों के खिलाफ मैच के दौरान की गई गलतियों को सुधार लेंगी।...

    नई दिल्ली !   देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में संपन्न हुए फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की शिजियान वांग से लगातार दूसरी हार से वह चकित रह गईं। ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं सायना ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि पिछले टूर्नामेंटों में चीन की शीर्ष वरीय खिलाड़ियों के खिलाफ मैच के दौरान की गई गलतियों को सुधार लेंगी।सायना दुबई में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे वर्ष के आखिरी सुपर सीरीज फाइनल्स में चीन की खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर खेल की उम्मीद कर रही हैं और उनका कहना है कि खिताबी जीत उनके आत्मविश्वास में इजाफा करेगा।सायना ने कहा, "मैं फ्रेंच ओपन के सेमी फाइनल में प्रवेश करने के बेहद करीब थी। मैं 14-8 से बढ़त पर थी। ऐसी स्थिति में मैं अमूमन नहीं हारती, लेकिन इस मैच में हारना मेरे लिए भी आश्चर्यजनक रहा। मुझे बीच में एक ब्रेक लेना चाहिए था। लेकिन इस तरह के बड़े मैचों में आप गलतियां करने की ओर अग्रसर हो जाते हैं और मुझे अपनी इन गलतियों से सीखना होगा।"सायना ने हालांकि अपने मौजूदा फॉर्म से संतुष्टि जाहिर की और उनका मानना है कि इसी वर्ष सितंबर में कोच बदलने के बाद से वह सही दिशा में जा रही हैं।सायना ने अपने लंबे समय से कोच रहे पुलेला गोपीचंद से अलग हो गईं और अब वह यू. विमल कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं।

अपनी राय दें