• पेशमर्गा लड़ाके तुर्की से सीरिया के शहर कोबाने पहुंचे

    दमिश्क ! इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों से लोहा लेने कुल 10 पेशमर्गा लड़ाके गुरुवार को तुर्की से सीरिया के कुर्द शहर कोबाने पहुंचे। मानवाधिकार पर सीरियाई पर्यवेक्षक ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पर्यवेक्षक के हवाले से कहा कि तुर्की द्वारा पेशमर्गा लड़ाकों को आईएस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अनुमति देने के बाद 10 लड़ाकों का यह पहला जत्था कोबाने पहुंचा है। ...

    दमिश्क !   इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों से लोहा लेने कुल 10 पेशमर्गा लड़ाके गुरुवार को तुर्की से सीरिया के कुर्द शहर कोबाने पहुंचे। मानवाधिकार पर सीरियाई पर्यवेक्षक ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पर्यवेक्षक के हवाले से कहा कि तुर्की द्वारा पेशमर्गा लड़ाकों को आईएस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अनुमति देने के बाद 10 लड़ाकों का यह पहला जत्था कोबाने पहुंचा है। पर्यवेक्षक ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में और पेशमर्गा लड़ाकों के सीमा पार कर कोबाने आने की संभावना है।इराक की कुर्द क्षेत्रीय सरकार द्वारा भेजे गए पेशमर्गा लड़ाके आईएस के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई कुर्दो की मदद करेंगे। दो दिन पहले ही तुर्की के विदेश मंत्री मेवलूत कावुसोगलू ने कहा था कि आईएस के खिलाफ लड़ने के लिए कुर्द लड़ाके किसी भी समय तुर्की की सीमा पार कर सीरिया पहुंच सकते हैं।आईएस ने पूरे शहर में 300 से अधिक गांवों पर कब्जा जमा लिया है, जिसके कारण वहां रह रहे 1.6 लाख लोगों को पड़ोसी देश तुर्की में शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है।

अपनी राय दें