• 'वेस्टइंडीज क्रिकेट विवाद पर गठित करें कैरीकॉम समिति'

    कैरेबियाई द्वीप सेंट विंसेंट के प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्वेस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट में चल रहे ताजा विवाद के समाधान के लिए तीन सदस्यीय कैरेबियन कम्युनिटी (कैरीकॉम) समिति गठित करने के लिए कहा। कैरेबियाई खिलाड़ियों, वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बीच खिलाड़ियों के वेतन को लेकर काफी तीखा विवाद चल रहा है, जिसके चलते कैरेबियाई खिलाड़ी भारत दौरा बीच में ही छोड़कर चले आए थे।...

    ब्रिजटाउन (बारबाडोस) | कैरेबियाई द्वीप सेंट विंसेंट के प्रधानमंत्री राल्फ गोंजाल्वेस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट में चल रहे ताजा विवाद के समाधान के लिए तीन सदस्यीय कैरेबियन कम्युनिटी (कैरीकॉम) समिति गठित करने के लिए कहा। कैरेबियाई खिलाड़ियों, वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बीच खिलाड़ियों के वेतन को लेकर काफी तीखा विवाद चल रहा है, जिसके चलते कैरेबियाई खिलाड़ी भारत दौरा बीच में ही छोड़कर चले आए थे।समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, कैरेबियाई खिलाड़ियों के इस फैसले के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के साथ सभी द्विपक्षीय संबंध समाप्त कर दिए और डब्ल्यूआईसीबी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की घोषणा भी की। गोंजाल्वेस ने पिछले सप्ताह डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरून को लिखी चिट्ठी में कहा कि मौजूदा विवाद इतना गंभीर है कि डब्ल्यूआईसीबी अकेले इसका समाधान नहीं कर सकता, इसलिए एक व्यापक कैरीकॉम (सीएआरआईसीओएम) समिति गठित की जाए। गाोंजाल्वेस ने समिति में कैरीकॉम के अध्यक्ष, एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने, ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री कीथ मिशेल और जमैका के पूर्व प्रधानमंत्री पी. जे. पैटर्सन को शामिल किए जाने का सुझाव दिया है। गोंजाल्वेस ने कैमरून की लिखी अपनी चिट्ठी एक रेडियो चैनल पर प्रसारित होने वाले क्रिकेट शो पर भी पढ़कर सुनाई। गोंजाल्वेस ने कहा, "मेरा मानना है कि स्थानीय सरकारों के साथ कैरिकॉम के जरिए आपसी सहमति से संपर्क स्थापित कर संतुष्टिजनक समाधान पाया जा सकता है।"


अपनी राय दें