• हिंसा पीड़ितों को अब 5 लाख रुपये मुआवजा

    सांप्रदायिक दंगा, आतंकवादी हमला या नक्सली हिंसा का शिकार हुए लोगों के परिजनों को अब मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपये मिलेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, "गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सांप्रदायिक, आतंकवादी या नक्सली हिंसा का शिकार हुए लोगों को मुआवजे की राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"...

    नई दिल्ली | सांप्रदायिक दंगा, आतंकवादी हमला या नक्सली हिंसा का शिकार हुए लोगों के परिजनों को अब मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपये मिलेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, "गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सांप्रदायिक, आतंकवादी या नक्सली हिंसा का शिकार हुए लोगों को मुआवजे की राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 से आतंकवाद, सांप्रदायिक या नक्सली हिंसा में मारे गए या स्थायी रूप से विकलांग हुए नागरिकों के परिजनों को सहायतास्वरूप केंद्रीय योजना के तहत तीन लाख रुपये की राशि मिलती रही है।


अपनी राय दें