• सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का संचालन लाभ घटा

    सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि तीसरी तिमाही में उसका संचालन लाभ साल-दर-साल आधार पर 60 फीसदी घट गया है। सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन, मेमोरी चिप और फ्लैट स्क्रीन निर्माता कंपनी है।...

    सियोल | सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि तीसरी तिमाही में उसका संचालन लाभ साल-दर-साल आधार पर 60 फीसदी घट गया है। सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन, मेमोरी चिप और फ्लैट स्क्रीन निर्माता कंपनी है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कंपनी द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा कि आलोच्य अवधि में संचालन लाभ साल-दर-साल आधार पर 60.05 फीसदी घटकर 4,060 अरब वॉन (3.85 अरब डॉलर) दर्ज किया गया। कंपनी का लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 43.5 फीसदी कम रहा। गत तीन साल में पहली बार कंपनी का संचालन लाभ 5,000 अरब वॉन से कम दर्ज किया गया है। वास्तविक आंकड़ा अनुमान से कम रहा। इस महीने के शुरू में कंपनी ने 4,100 अरब वॉन संचालन लाभ का अनुमान जारी किया था। तीसरी तिमाही में कुल आय साल-दर-साल आधार पर 19.69 फीसदी घटकर 47,450 अरब वॉन रह गई। गत दो साल में यह पहली बार 50,000 अरब वॉन से कम रही है। इस दौरान शुद्ध लाभ 48.79 फीसदी घटकर 4,220 अरब वॉन रहा।


अपनी राय दें