• इबोला संक्रमित मरीजों की संख्या 13,700 से अधिक : डब्ल्यूएचओ

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसकी पुष्टि की है कि इस साल मार्च में जानलेवा बीमारी इबोला की चपेट में आने के बाद से अब तक दुनियाभर में इस संक्रामक रोग से 13,703 मरीज पीड़ित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इनमें से 13,676 मामले पश्चिमी अफ्रीकी देशों- लाइबेरिया, सियरा लियोन तथा गिनी के हैं, जहां इस महामारी को नियंत्रित करने की अंतर्राष्ट्रीय कोशिशें जारी हैं।...

    जेनेवा | विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसकी पुष्टि की है कि इस साल मार्च में जानलेवा बीमारी इबोला की चपेट में आने के बाद से अब तक दुनियाभर में इस संक्रामक रोग से 13,703 मरीज पीड़ित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इनमें से 13,676 मामले पश्चिमी अफ्रीकी देशों- लाइबेरिया, सियरा लियोन तथा गिनी के हैं, जहां इस महामारी को नियंत्रित करने की अंतर्राष्ट्रीय कोशिशें जारी हैं।डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इबोला के 6,535 मामले लाइबेरिया में, 5,235 मामले सियरा लियोन में और 1,906 मामले गिनी में दर्ज किए गए हैं। इस रोग से मरने वालों की संख्या के बारे में डब्ल्यूएचओ के सहायक महानिदेशक ब्रुस आइलवार्ड ने कहा कि फिलहाल इसकी गणना नहीं की गई है, लेकिन इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,000 से अधिक हो सकती है।


अपनी राय दें