• आईएस ने इराक में की 30 कबाइलियों की हत्या

    बगदाद ! सीरिया और इराक में आतंक का पर्याय बने बर्बर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट.आईएस. ने आज पश्चिमी इराक में 30 से अधिक कबाइलियों की हत्या कर दी। सुरक्षाबलों के मुताबिक हीत शहर पर कब्जा करने के बाद आईएस के आतंकवादियों ने सुन्नी सुमदाय के अल्बू निमर कबीले के 40 से अधिक सदस्यों को बंधक बना लिया। यह जगह बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। आईएस ने इसके बाद इन पर सुरक्षाबलों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए इनकी हत्या कर दी। ...

    बगदाद !    सीरिया और इराक में आतंक का पर्याय बने बर्बर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट.आईएस. ने आज पश्चिमी इराक में 30 से अधिक कबाइलियों की हत्या कर दी।       सुरक्षाबलों के मुताबिक हीत शहर पर कब्जा करने के बाद आईएस के आतंकवादियों ने सुन्नी सुमदाय के अल्बू निमर कबीले के 40 से अधिक सदस्यों को बंधक बना लिया। यह जगह बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। आईएस ने इसके बाद इन पर सुरक्षाबलों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए इनकी हत्या कर दी।    अधिकतर कबाइलियों की हत्या सार्वजनिक रूप से सिर पर गोली मारकर की गयी।     उधर इस गांव को छोडकर भागे कबीले के अन्य सदस्यों के लिए अमेरिकी सेना ने हेलीकाप्टर से भोजन तथा अन्य सहायता सामग्री गिराई।अमेरिकी सेन्ट्रल कमान ने कल यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इराकी सरकार के अनुरोध पर उन्होंने अल असद वायु सेना अड्डे पर हेलीकाप्टर के जरिए भोजन के सात हजार से अधिक पैकेट फेंके जिसे सैनिकों ने एकत्र करके इस कबीले के बीच वितरित कर दिया। 

अपनी राय दें