• श्रीलंका में भूस्खलन से 500 से अधिक लोगों की मौत

    कोलंबो ! श्रीलंका में दक्षिणी मध्य क्षेत्र स्थित हल्दुमुल्ला कस्बे में बुधवार को हुयी भारी बारिश के बाद आये भूस्खलन में कम से कम पांच सौ लोगों की मौत हो जाने की आशंका है। पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने बताया कि भूस्खलन के शिकार हुये गांव में डेढ सौ से ज्यादा परिवार थे 1मलबे में कम से कम पांच सौ लोगों के दबे होने की आशंका है जिनमें से किसी के जीवित होने की उम्मीद ना के बराबर है ।...

    कोलंबो !  श्रीलंका में दक्षिणी मध्य क्षेत्र स्थित हल्दुमुल्ला कस्बे में बुधवार को हुयी भारी बारिश के बाद आये भूस्खलन में कम से कम पांच सौ    लोगों की मौत हो जाने की आशंका है।     पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने बताया कि भूस्खलन के शिकार हुये गांव में डेढ सौ से ज्यादा परिवार थे 1मलबे में कम से कम पांच सौ लोगों के दबे होने की आशंका है जिनमें से किसी के जीवित होने की उम्मीद ना के बराबर है ।     पूरे इलाके में भारी बारिश से एक सौ चालीस मकान ध्वस्त हो गए हैं एवं अब तक दस शव निकाले जा चुके हैं 1     पुलिस.सेना और राज्य संचालित आपदा प्रबंध केंद्र .डीएमसी.राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है ।     वायु सेना के प्रवक्ता गिहान सेनेविरत्ने ने बताया कि राहत कार्य में बेल .212 हेलिकाप्टर को लगाया गया है ।

अपनी राय दें