• 'नवाबों' को शर्मिंदा कर रहे लोकसेवक

    श्रीनगर ! इसे एक बेटे की अपने पिता की तारीफ कहें, हनक कहें या कुछ और पर इतना जरूर है कि इस तारीफ ने कश्मीर के पुलिस अधिकारियों की 'राजसीÓ जिंदगी से पर्दा उठा दिया है। चाहे अनजाने में ही यह सच सामने आया है पर यह आंखें खोल देने वाला है। एक बेटे ने अपने अधिकारी पिता की तारीफ के चक्कर में उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।...

    तारीफ में पुलिस अधिकारी के बेटे ने खोली अपने पिता की पोलश्रीनगर !    इसे एक बेटे की अपने पिता की तारीफ कहें, हनक कहें या कुछ और पर इतना जरूर है कि इस तारीफ ने कश्मीर के पुलिस अधिकारियों की 'राजसी'  जिंदगी से पर्दा उठा दिया है। चाहे अनजाने में ही यह सच सामने आया है पर यह आंखें खोल देने वाला है। एक बेटे ने अपने अधिकारी पिता की तारीफ के चक्कर में उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।बेटे ने इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनसे साफ होता है कि अधिकारी और उनका बेटा किस तरह से अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हैं। मामला जम्मू-कश्मीर में बतौर डीआईजी तैनात आईपीएस अधिकार शकील बेग का है। दरअसल जम्मू और कश्मीर के एक आला पुलिस अफसर के बेटे ने फोटो शेयरिंग साइट्स इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनसे साफ होता है कि डीआईजी साहब और उनके पुत्र किस तरह से अपने ओहदे का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं। एक फोटो में तो डीआईजी शकील बेग सोफे पर बैठे हैं और एक शख्स उनको जूते पहना रहा है। इस तस्वीर पर पोस्ट में शकील बेग के बेटे ने लिखा है कि मेरे पिता ने 15 साल पहले अपने हाथ से जूते पहने थे। उनके बेटे ने ये तस्वीरें पोस्ट कीं। एक फोटो में तो डीआईजी शकील बेग सोफे पर बैठे हैं और एक शख्स उन्हें जूते पहना रहा है। इस तस्वीर पर पोस्ट में शकील बेग के बेटे ने लिखा है कि मेरे पिता ने 15 साल पहले अपने हाथ से जूते पहने थे। डीआईजी साहब की पुलिस जिप्सी से लेकर और उनके बेटे के सुरक्षा घेरे की तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर कर दी गई हैं। डीआईजी साहब के बेटे ने लिखा है कि  जब मेरे पिता सड़क पर चलते हैं तो बंदूकधारी पुलिसकर्मी इस तरह सड़क खाली करवाते हैं। एक फोटो में सरकारी सुरक्षा कर्मी गोल्फ कोर्स में झंडा लिए खड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद अब डीआईजी की मुश्किल बढ़ सकती हैं। इसी तरह से डीआईजी साहब की पुलिस जिप्सी से लेकर और उनके बेटे के सुरक्षा घेरे की तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर की गई हैं। सोशल मीडिया में इन तस्वीरों के आने के बाद डीआईजी साहब की निंदा होने लगी है। तमाम पार्टियों ने इस हरकत को गलत बताया है। पद और अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने वाले इन अधिकारी को राष्ट्र्रपति द्वारा पुलिस मेडल से पुरस्कृत किया जा चुका है। 

अपनी राय दें