• गंदरबल में 'गदर' की आशंका से सहमे उमर

    श्रीनगर ! में पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र गंदरबल भी है, जिसके प्रति इस बार चर्चा यह है कि वह इस बार मुख्यमंत्री के साथ 'गदरÓ कर सकता है अत: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने चुनावी क्षेत्र को बदल सकते हैं। हालांकि इसके प्रति फैसला उमर अब्दुल्ला की लंदन से वापसी के बाद ही हो पाएगा। चर्चा यही है कि मुख्यमंत्री उमर इस बार उस गंदरबल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगें।...

    निर्वाचन क्षेत्र बदल सकते हैं मुख्यमंत्रीश्रीनगर !   में पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र गंदरबल भी है, जिसके प्रति इस बार चर्चा यह है कि वह इस बार मुख्यमंत्री के साथ 'गदरÓ कर सकता है अत: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने चुनावी क्षेत्र को बदल सकते हैं। हालांकि इसके प्रति फैसला उमर अब्दुल्ला की लंदन से वापसी के बाद ही हो पाएगा। चर्चा यही है कि मुख्यमंत्री उमर इस बार उस गंदरबल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगें।गंदरबल को नेशनल कांफ्रेंस का गढ़ समझा जाता रहा है और इस सीट से अब्दुल्ला परिवार के लोग बड़े अंतर से जीतते रहे हैं। उमर अब्दुल्ला इस बार गंदरबल से चुनाव इसलिए नहीं लड़ेंगे क्योंकि गंदरबल अभी से 'गदरÓ करने लगा है। दरअसल गंदरबल में नेकां के कुछ नेता विरोधी होने लगे हैं। चुनावों की घोषणा से बहुत पहले ही नेकां द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करने का परिणाम यह है कि जिन चहेतों को टिकट नहीं मिली है वे अभी से बागी होने लगे हैं। ऐसे ही कुछ नेता गंदरबल विधानसभा क्षेत्र में भी हैं जहां उनकी सितम्बर के पहले हफ्ते नेकां के वरिष्ठ नेताओं ने पिटाई की तो उमर अब्दुल्ला को यह अहसास हो गया कि इस बार गंदरबल उनके साथ 'गदरÓ कर सकता है। नतीजतन सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निर्वाचन क्षेत्र का फैसला खुद मुख्यमंत्री पर ही छोड़ दिया है। संगठन ने उन्हें तीन विधानसभा क्षेत्रों का विकल्प प्रदान किया है।जल्दी जारी होगी उम्मीदवारों की सूचीनेशनल कांफ्रेंस जल्द ही अपनी उम्मीदवारों की चौथी व अंतिम सूची जारी करेगा। उमर अब्दुल्ला के निर्वाचन क्षेत्र पर फैसला न हो पाने के कारण अभी तक सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन ज्यादातर नामों को तय कर लिया गया है।दो स्थानों से लड़ सकते हैं चुनावगंदरबल में कमजोर स्थिति को देख उमर अब्दुल्ला अन्य विकल्पों पर  विचार तेज कर दिया है।उमर गंदरबल के अतिरिक्त सोनावर व हजरतबल पर भी नजर गढाए हैं, वह इन में से किसी एक सीट अथवा एक साथ दो स्थानों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं।

अपनी राय दें