• काला धन से 35 अरब डॉलर बढ़ सकता हैं भारत का विदेशी पूंजी भंडार

    नई दिल्ल ! विदेश में जमा भारतीयों के काले धन को यदि देश में वापस लाया जाए, तो देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स) 35 अरब डॉलर बढ़ सकता है। यह बात बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बीओएफए-एमएल) की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई है। बुधवार को ही सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में ऐसे 627 नामों की एक सूची सौंपी है, जिनके खाते विदेशी बैंक में हैं।...

    नई दिल्ल !  विदेश में जमा भारतीयों के काले धन को यदि देश में वापस लाया जाए, तो देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स) 35 अरब डॉलर बढ़ सकता है। यह बात बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बीओएफए-एमएल) की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई है। बुधवार को ही सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में ऐसे 627 नामों की एक सूची सौंपी है, जिनके खाते विदेशी बैंक में हैं।रिपोर्ट में कहा गया है, "स्विस बैंक में भारतीयों की जमा राशि दो अरब डॉलर से 2000 अरब डॉलर के बीच हो सकती है।"इसमें कहा गया है कि यह रिपोर्ट हाल की एक शोध रिपोर्ट के आधार पर तैयारी की गई है। वह रिपोर्ट आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के राघवेंद्र झा और डक नुएन ट्रओंग द्वारा तैयार की गई थी और उसमें कहा गया था कि 1998 से 2012 के बीच भारत से 186 अरब डॉलर से अधिक पूंजी बाहर गई थी।रिपोर्ट के मुताबिक, "यदि भारतीयों के समस्त काले धन में से आधे का भी पता चल जाता है और उस पर 303-35 फीसदी की दर से कर लगाया जाता है, तो इससे देश के पूंजी भंडार में 30-35 अरब डॉलर की वृद्धि हो सकती है।"

अपनी राय दें