• स्क्वॉश स्टार दीपिका और संधू बनें नए चैम्पियन

    चेन्नई ! देश की शीर्ष महिला स्क्वॉश स्टार दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल संधू बुधवार को जेएसडब्ल्यू-पीएसए चैलेंजर में क्रमश: महिला एवं पुरुष वर्ग के नए चैम्पियन बन गए। दीपिका ने दूसरी वरीय जापान की मिसाकी कोबायाशी को फाइनल मुकाबले में 11-6, 11-2, 11-8 से हराया, जबकि संधू ने शीर्ष वरीय मिश्र के करीम अली फातही को 11-8, 11-3, 11-6 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।...

    दीपिका, संधू ने जीता जेएसडब्ल्यू स्क्वॉश चैलेंजर खिताबचेन्नई !  देश की शीर्ष महिला स्क्वॉश स्टार दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल संधू बुधवार को जेएसडब्ल्यू-पीएसए चैलेंजर में क्रमश: महिला एवं पुरुष वर्ग के नए चैम्पियन बन गए। दीपिका ने दूसरी वरीय जापान की मिसाकी कोबायाशी को फाइनल मुकाबले में 11-6, 11-2, 11-8 से हराया, जबकि संधू ने शीर्ष वरीय मिश्र के करीम अली फातही को 11-8, 11-3, 11-6 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची दीपिका पल्लिकल शानदार फॉर्म में नजर आईं। पल्लिकल ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखा और जल्द ही बढ़त हासिल कर लिया।कोबायाशी ने तीसरे गेम में जरूर पल्लिकल को थोड़ी टक्कर दी, लेकिन पहले दो राउंड जीत चुकीं पल्लिकल ने वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।पल्लिकल ने कहा, "जूनियर वर्ग में वह मुझे हरा चुकी हैं। लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। वह आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं। लेकिन मैंने फाइनल मैच में इस बात को सुनिश्चित किया कि वह वापसी न कर सकें।"संधू ने भी नायाब प्रदर्शन करते हुए फातही को हराया। संधू द्वारा हर अंक हासिल करने पर हॉल में मौजूद दर्शक उनका हौसला बढ़ाते रहे। संधू को दर्शकों से मिले समर्थन के कारण ही शायद फातही मैच में स्थिर प्रदर्शन नहीं कर सके।

अपनी राय दें