• 'मीडिया ने कलम को ही बना दिया झाडू़'

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर मीडिया में हो रही व्यापक चर्चा की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि पत्रकारों ने अपनी कलम को ही झाडू बना लिया है। मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आयोजित दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम में सम्पादकों और संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक माह से स्वच्छता को लेकर बड़ी संख्या में लेख लिखे जा रहे हैं तथा मीडिया के हर क्षेत्र में इस पर व्यापक चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार मीडियाकर्मियों से व्यक्तिगत तौर पर मिले। हालांकि इस दौरान कोई सवाल जवाब नहीं हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग 15-20 वर्ष से लेख लिख रहे हैं लेकिन स्वच्छता पर उन्होंने पहली बार कलम उठाई है।...

    दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री  देश की छवि बदलने में मीडिया की अहम भूमिका गंदगी के कारण देश की छवि को पहुंचती है चोट नई दिल्ली !    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर मीडिया में हो रही व्यापक चर्चा की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि पत्रकारों ने अपनी कलम को ही झाडू बना लिया है। मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आयोजित दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम में सम्पादकों और संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक माह से स्वच्छता को लेकर बड़ी संख्या में लेख लिखे जा रहे हैं तथा मीडिया के हर क्षेत्र में इस पर व्यापक चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार मीडियाकर्मियों से व्यक्तिगत तौर पर मिले। हालांकि इस दौरान कोई सवाल जवाब नहीं हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग 15-20 वर्ष से लेख लिख रहे हैं लेकिन स्वच्छता पर उन्होंने पहली बार कलम उठाई है। हालांकि उन्होंने कहा कि इन लेखों में 80 प्रतिशत सरकार की आलोचना ही होती है। मोदी ने कहा कि मीडिया पैनी नजर से समाज को देखता है और जो काम पैनी नजर से नहीं होता वह कैमरे की मदद से होता है। उन्होंने कहा कि देश की छवि बदलने में मीडिया की भूमिका है। 

अपनी राय दें