• शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रयास जरूरी : मोदी

    मुंबई ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां 98 वर्ष पुराने नवीनीकृत दक्षिण मुंबई के गिरगांव में स्थित एचएन रिलायंस फांउडेशन अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा, भारत में शिशु मृत्यु दर अधिक है इसमें कमी लाने के लिए एक साथ प्रयास करना होगा। श्री मोदी ने आज अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा, मरीज जब अस्पताल में जाता है तो वहां उसे पूरी तरह स्वस्थ करने के बाद घर भेजा जाता है लेकिन बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी अस्पताल का कायाकल्प हुआ हो। श्री मोदी ने अस्पताल का कायाकल्प करने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धन्यवाद दिया। ...

    98 वर्ष पुराने नवीकरण अस्पताल का उद्घाटनपाकिस्तान में मरने वालों बच्चों में 45 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु हाथ की सफाई नहीं करने के कारण होती है और यह सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं हमारे देश में भी है:नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्रीमुंबई !    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां 98 वर्ष पुराने नवीनीकृत दक्षिण मुंबई के गिरगांव में स्थित एचएन रिलायंस फांउडेशन अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा, भारत में शिशु मृत्यु दर अधिक है इसमें कमी लाने के लिए एक साथ प्रयास करना होगा।  श्री मोदी ने आज अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा, मरीज जब अस्पताल में जाता है तो वहां उसे पूरी तरह स्वस्थ करने के बाद घर भेजा जाता है लेकिन बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी अस्पताल का कायाकल्प हुआ हो।  श्री मोदी ने अस्पताल का कायाकल्प करने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने कहा कि देश में शिशु और प्रसूता माता की मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के लोग मिल कर काम करें और सभी को प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों में खाना खाने के पहले हाथ को साबुन से धोने की आदत डाली जाय तो बहुत से बच्चों का जीवन बच सकता है। श्री मोदी ने कहा कि जब हम बीमार होते हैं तो शारीरिक और आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। यदि हम बीमारी आने से पहले ही निरोग रहने का प्रयास करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुझे संयुक्त महाराष्ट्र में बोलने का अवसर मिला था तब मैंने भारतीय योग परंपरा का वहां जिक्र किया था क्योंकि इससे भारतीय स्वास्थ्य लाभ तो ले ही रहे हैं लेकिन इसका लाभ अन्य समाज के लोगों को भी मिलना चाहिए। इसलिए हम चाहते हैं कि पूरा विश्व योग दिवस मनाये।  श्री मोदी ने कहा कि हमारे वेदों में संपूर्ण विश्व के स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की गयी है इसलिए आज पूरे विश्व में इसी मानसिकता को लागू करने की आवश्यकता है। श्री मोदी ने कहा कि विश्व की तुलना में भारत में स्वास्थ्य की सुविधाएं बहुत कम है लेकिन आज के आधुनिक युग में तकनीक का उपयोग किया जाय तो हमें अच्छी सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दूर दराज गांव में तकनीक के माध्यम से विशेषज्ञ डाक्टरों की राय ली जा सकती है और दूर गांव में इलाज करा रहा मरीज भी विशेषज्ञ डाक्टर की सहायता पा सकता है। श्रीमती नीता अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि इस अस्पताल को मुंबई की जनता को र्समपित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में गरीब और अमीर को एक जैसी सुविधा उपलब्ध होगी। श्रीमती नीता ने कहा कि अमरीका. बिटेन जैसे अन्य देशों से भारत के 50 डाक्टर देश में काम करने के लिए वापस आ रहे हैं।  अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन. ऐश्वर्या राय बच्चन. रितिक रोशन. क्रिकेट खिलाडी और भारत रत्न सचिन तेंडूलकर. पाश्र्वगायिका आशा भोषले. गुलजार. ऋषि क पूर. काजोल आदि उपस्थित थे।शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी कार्यकम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन श्री उद्धव कार्यक्रम में शामिल नहीं थे।

अपनी राय दें