• भाजपा दिल्ली में बना रही फर्जी मतों की योजना

    नई दिल्ली ! आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने राजधानी के अपने विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में 5000 फर्जी मतों का इंतजाम करने का निर्देश दिया है, ताकि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकें। भाजपा ने आप के इस आरोप को खारिज किया है।...

    नई दिल्ली !   आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने राजधानी के अपने विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में 5000 फर्जी मतों का इंतजाम करने का निर्देश दिया है, ताकि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकें। भाजपा ने आप के इस आरोप को खारिज किया है।केजरीवाल ने ट्वीट किया, "भाजपा सूत्र - शीर्ष भाजपा नेता ने दिल्ली के सभी भाजपा विधायकों से कम से कम 5000 फर्जी मतों का इंतजाम करने और आप के मतों को नष्ट करने का निर्देश दिया।"केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "हम सोमवार को 11 बजे सुबह निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उनसे इसकी औपचारिक शिकायत करेंगे।"इस बीच दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आप जनता के बीच तेजी से अपना जनाधार गंवाती जा रही है।सतीश ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा, "केजरीवाल सोशल मीडिया और पारंपरिक मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। भाजपा के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाकर अरविंद चाह रहे हैं कि हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें, ताकि वह खबरों में छाए रहें। लेकिन हम उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं देने वाले।"

अपनी राय दें