• इजरायली टैंक भेदी मिसाइल स्पाइक को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी

    नई दिल्ली ! रक्षा मंत्रालय ने 80,000 करोड़ रुपये मूल्य के एक बड़े रक्षा सौदे को शनिवार को मंजूरी दे दी। इसमें इजरायली टैंक भेदी मिसाइल स्पाइक भी शामिल है। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। अमेरिकी जवेलिन मिसाइल को दरकिनार कर स्पाइक मिसाइल का चयन किया गया है, जबकि अमेरिका ने इसके लिए काफी कोशिश की थी।...

    नई दिल्ली !   रक्षा मंत्रालय ने 80,000 करोड़ रुपये मूल्य के एक बड़े रक्षा सौदे को शनिवार को मंजूरी दे दी। इसमें इजरायली टैंक भेदी मिसाइल स्पाइक भी शामिल है। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। अमेरिकी जवेलिन मिसाइल को दरकिनार कर स्पाइक मिसाइल का चयन किया गया है, जबकि अमेरिका ने इसके लिए काफी कोशिश की थी।भारत 32,000 करोड़ रुपये मूल्य की 8,000 से अधिक मिसाइलें खरीदेगा। यह निर्णय रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाले रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की एक बैठक में लिया गया।उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, जेटली ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा सरकार की प्रमुख चिंता है और खरीदारी प्रक्रिया में आने वाले सभी बाधाओं को तत्परता से दूर किया जाना चाहिए ताकि अधिग्रहण की रफ्तार धीमी न पड़े।"स्पाइक एक इजरायली मैन-पोर्टेबल, दागो और भूल जाओ टैंक भेदी मिसाइल और सैन्यकर्मी भेदी मिसाइल है, जिसमें अग्रानुक्रम के साथ एक मुखास्त्र लगा होता है।

अपनी राय दें