• आईएसएल : चेन्नई को 4-1 से हरा दिल्ली ने दर्ज की पहली जीत

    दिल्ली ! इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 12वें मैच में रविवार को दिल्ली डायनामोज ने अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नईन एफसी को 4-1 से हरा दिया। दिल्ली की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। दिल्ली के लिए पहला गोल खेल के पहले मिनट में ही आ गया। दरअसल, डेल पिएरो द्वारा लिए गए एक कॉर्नर शॉट को शाइलो शॉविक ने बेल्जियम के विम रेमकर्स को पास किया। विम ने इस पास को शानदार तरीके से अपने नियंत्रण में लेकर बाएं पैर से बेहद तेज शॉट के जरिए चेन्नईन के गोलपोस्ट का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद दूसरा गोल खेल के 21वें मिनट में डेनमार्क के मैड्स जंकर ने बेहतरीन हेडर के जरिए दागा। ...

    दिल्ली !    इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 12वें मैच में रविवार को दिल्ली डायनामोज ने अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नईन एफसी को 4-1 से हरा दिया। दिल्ली की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। दिल्ली के लिए पहला गोल खेल के पहले मिनट में ही आ गया। दरअसल, डेल पिएरो द्वारा लिए गए एक कॉर्नर शॉट को शाइलो शॉविक ने बेल्जियम के विम रेमकर्स को पास किया। विम ने इस पास को शानदार तरीके से अपने नियंत्रण में लेकर बाएं पैर से बेहद तेज शॉट के जरिए चेन्नईन के गोलपोस्ट का रास्ता दिखा दिया।इसके बाद दूसरा गोल खेल के 21वें मिनट में डेनमार्क के मैड्स जंकर ने बेहतरीन हेडर के जरिए दागा। पहले हाफ में चेन्नईन की टीम गोल के मौके बनाने में बहुत सफल नहीं रही और दो गोल खाने के बाद और दबाव में नजर आई। दूसरे हाफ में भी डायनामोज का दबदबा कायम रहा और 79वें मिनट में स्पेन के ब्रुनो हेरेरो एरियास ने तीसरा गोल दागा।मैच का आखिरी गोल स्थानापन्न खिलाड़ी डोस सांतोस ने मैच के 90वें मिनट में किया। सांतोस ने 89 मिनट में मैदान पर उतरने के एक मिनट बाद ही यह गोल दाग दिया।इस बीच, दूसरे हाफ में हालांकि चेन्नईन ने थोड़ा जोर दिखाया और गोल के रूप में पहली सफलता टीम को 69वें मिनट में मिली। चेन्नईन के लिए यह गोल ब्राजीलियाई खिलाड़ी एलानो ने फ्री किक के जरिए की।अपने गृह मैदान पर दूसरा मैच खेल रही दिल्ली पूरे मैच में चेन्नईन के खिलाड़ियों पर हावी दिखी और 60 फीसदी समय तक गेंद अपने कब्जे में रखने में कामयाब रही। उल्लेखनीय है लीग में दिल्ली की यह पहली जीत है। इससे पहले दिल्ली के दोनों मैच ड्रा रहे थे जबकि पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल कर चुकी चेन्नईन की यह पहली हार है।इस जीत के साथ दिल्ली अब पांच अंकों के साथ एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर पहुंच गई है जबकि चेन्नईन छह अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है।

अपनी राय दें