• विदेशी पूंजी भंडार 95 करोड़ डॉलर बढ़ा

    देश का विदेशी पूंजी भंडार 17 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में 94.56 डॉलर बढ़कर 313.6824 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,352.8 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में यह जानकारी दी। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 91.41 करोड़ डॉलर बढ़कर 287.7998 अरब डॉलर हो गया, जो 17,758 अरब रुपये के बराबर है।...

    मुंबई | देश का विदेशी पूंजी भंडार 17 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में 94.56 डॉलर बढ़कर 313.6824 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,352.8 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में यह जानकारी दी। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 91.41 करोड़ डॉलर बढ़कर 287.7998 अरब डॉलर हो गया, जो 17,758 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.0134 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,233.1 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.31 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.3168 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 266 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 84 लाख डॉलर बढ़कर 1.5524 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 95.7 अरब रुपये के बराबर है।

अपनी राय दें