• खाद्य सुरक्षा मामला : भारत-डब्ल्यूटीओ के बीच टकराव

    जेनेवा ! खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर भारत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि जब तक इस मसले का स्थाई हल नहीं निकाला जाता तब तक वह सदस्य देशों के बीच व्यापार को अधिक सुगम बनाने के लिए बाली में हुए समझौते का अनुपालन नहीं करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि अमित नारंग ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा के मसले पर भारत अपने रुख पर डटा है।...

    जेनेवा !   खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर भारत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि जब तक इस मसले का स्थाई हल नहीं निकाला जाता तब तक वह सदस्य देशों के बीच व्यापार को अधिक सुगम बनाने के लिए बाली में हुए समझौते का अनुपालन नहीं करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि अमित नारंग ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा के मसले पर भारत अपने रुख पर डटा है। व्यापार संगठन को स्थाई तौर पर अपने बहुस्तरीय नीतियों में बदलाव लाना होगा ताकि विकासशील देशों में खाद्य सुरक्षा का मुद्दा हल हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सदस्य देश व्यापार को सुगम बनाने वाले समझौते (एफटीए) पर पूरा ध्यान दे रहे हैं लेकिन खाद्य सुरक्षा पर उतना ही ध्यान नहीं दिया जा रहा। खाद्य सुरक्षा की बात को इस तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लालफीताशाही को कम करके माल की ढुलाई को सुगम बनाने तथा उसकी गति बढ़ाने के उद्देश्य से गत साल दिसंबर में बाली में व्यापार समझौता हुआ था। 

अपनी राय दें