• राहत पैकेज 745 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा होना चाहिए

    श्रीनगर ! जम्मू एवं कश्मीर के राजनीतिक दलों तथा जनता ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी से बड़े राहत पैकेज की आशा थी, लेकिन वह 745 करोड़ रुपये की घोषणा कर गए। विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने आईएएनएस से यहां कहा, "लोगों के जेहन में जो राहत पैकेज था, उसकी घोषणा मोदी ने नहीं की है। उन्होंने कल (गुरुवार) जो 745 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा की है, वह वास्तव में अंतरिम राहत है।"...

    श्रीनगरजम्मू एवं कश्मीर के राजनीतिक दलों तथा जनता ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी से बड़े राहत पैकेज की आशा थी, लेकिन वह 745 करोड़ रुपये की घोषणा कर गए। विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने आईएएनएस से यहां कहा, "लोगों के जेहन में जो राहत पैकेज था, उसकी घोषणा मोदी ने नहीं की है। उन्होंने कल (गुरुवार) जो 745 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा की है, वह वास्तव में अंतरिम राहत है।"उन्होंने कहा, "यह राहत व पुनर्वास पैकेज नहीं है। वास्तविक राहत तथा पुनर्वास पैकेज इससे बहुत अधिक होना चाहिए, जिसमें सबकुछ शामिल होना चाहिए।"उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने क्षतिग्रस्त मकानों तथा अस्पतालों के लिए राहत की घोषणा की है, जिसका मतलब यही है कि उन्होंने वास्तविक चीज पर ध्यान नहीं दिया।सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेस के एक वरिष्ठ नेता देवेंद्र राणा ने आईएएनएस से कहा, "दिवाली के दिन यहां आकर मोदी ने लोगों से जो सद्भाव जताया है, वह तभी सार्थक होगा, जब वह राज्य सरकार द्वारा सौंपे गए राहत व पुनर्वास पैकेज को ठंड के मौसम आने के पहले स्वीकृति देंगे।"राजनीति पार्टियां ही नहीं, आम जनता भी मोदी की इस घोषणा से उत्साहित नहीं दिख रही है।54 वर्षीय एक कारोबारी अली मोहम्मद डार ने कहा, "745 करोड़ रुपये से हम क्या आशा करेंगे। हमारा मानना है कि राहत पैकेज इससे कहीं ज्यादा और वह पुनर्वास तथा लोगों की जीविका पर केंद्रित होना चाहिए।"

अपनी राय दें