• हर दिन दस लाख डॉलर कमाता है इस्लामिक स्टेट

    न्यूयार्क ! अवैध रूप से तेल बिक्री और फिरौती वसूली के जरिये हर महीने लाखों डॉलर की कमाई करने वाला कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट.आईएस. सबसे अमीर आतंकवादी संगठन बन गया है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार आईएस की कमाई प्रतिदिन लगभग दस लाख डॉलर हैै। आईएस ने इस साल के शुरूआती महीनों में जब इराक और सीरिया के तेल क्षेत्र पर कब्जा किया तो उसने कच्चे तेल की अवैध बिक्री शुरू कर दी। आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अंडर सेक्रेटरी डेविड कोहेन ने कहा .. हमारे पास कोई जादुई गोली नहीं है और न ही ऐसा कोई गुप्त हथियार है जिससे आईएस के खजाने को रात भर में साफ कर दिया जाये।. ...

    न्यूयार्क  !   अवैध रूप से तेल बिक्री और फिरौती वसूली के जरिये हर महीने लाखों डॉलर की कमाई करने वाला कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट.आईएस. सबसे अमीर आतंकवादी संगठन बन गया है।     आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार आईएस की कमाई प्रतिदिन लगभग दस लाख डॉलर हैै। आईएस ने इस साल के शुरूआती महीनों में जब इराक और सीरिया के तेल क्षेत्र पर कब्जा किया तो उसने कच्चे तेल की अवैध बिक्री शुरू कर दी। आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अंडर सेक्रेटरी डेविड कोहेन ने कहा .. हमारे पास कोई जादुई गोली नहीं है और न ही ऐसा कोई गुप्त हथियार है जिससे आईएस के खजाने को रात भर में साफ कर दिया जाये।.     कोहेन ने कहा.. आईएस ने अपनी बर्बरता और महत्वाकांक्षा और अपने अकूत धन के जरिये पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। इसने अपने शुरूआती दौर में जिस तरह संसाधन का इस्तेमाल किया .उससे आज के दौर में इसके लिए आतंकवादियों को फंड करना आसान हो गया है।.       उन्होंने कहा.. यह संगठन फिरौती वसूल करके. अपने कब्जे वाले इलाकों में लूटपाट. चोरी और अगाही करके तथा अवैध रूप से तेल की बिक्री करके भारी मात्रा में धन कमा रहा है।

अपनी राय दें