• लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर हाईअलर्ट

    लखनऊ ! कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई हवाईअड्डों पर आतंकवादी हमले की साजिश की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। यहां सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। लखनऊ हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, हाईअलर्ट के बाद सीआईएसएफ के जवानों को सतर्क कर दिया गया है और हवाईअड्डे की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।...

    लखनऊ !  कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई हवाईअड्डों पर आतंकवादी हमले की साजिश की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। यहां सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। लखनऊ हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, हाईअलर्ट के बाद सीआईएसएफ के जवानों को सतर्क कर दिया गया है और हवाईअड्डे की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।उप्र में त्योहारों के मद्देनजर हालांकि पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क किया गया है, लेकिन इस खबर के बाद अमौसी हवाईअड्डे पर अलर्ट जारी कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।गौरतलब है कि खुफिया सूचना के मुताबिक, आतंकवादी मुंबई या अहमदाबाद की किसी उड़ान को अपना निशाना बना सकते हैं। इसके बाद देश के महत्वपूर्ण हवाईअड्डों पर हाईअलर्ट जारी किया गया है और वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है।

अपनी राय दें