• सुधर जाओ पाकिस्तान नहीं तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा

    नई दिल्ली ! रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसकी फौज ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जेटली ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान अगर वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाता है तो भारत उसके साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी नहीं कहा कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान को इसके लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सीमा पर गोलीबारी की इक्का- दुक्का घटनाएं हुई हैं लेकिन भारत इसका कड़ा जवाब दे रहा है। जेटली ने कह कि पाकिस्तान जब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करता है तो सीमा सुरक्षा बल इसका कड़ा जवाब देता है जबकि नियंत्रण रेखा पर उसकी हरकत से निपटने के लिए सेना तैयार है। ...

    नई दिल्ली !   रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसकी फौज ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जेटली ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान अगर वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाता है तो भारत उसके साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी नहीं कहा कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन पाकिस्तान को इसके लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सीमा पर गोलीबारी की इक्का- दुक्का घटनाएं हुई हैं लेकिन भारत इसका कड़ा जवाब दे रहा है। जेटली ने कह कि पाकिस्तान जब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करता है तो सीमा सुरक्षा बल इसका कड़ा जवाब देता है जबकि नियंत्रण रेखा पर उसकी हरकत से निपटने के लिए सेना तैयार है।

अपनी राय दें