• कनाडा संसद परिसर में 20 राउंड गोलियां चली,एक सैनिक घायल

    ओटावा ! कनाडा की संसद के निकट आज एक हमलावर ने 20 राउंड गोलियां गोलियां चलाई जिसमें एक सैनिक मारा गया। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार हमलावर गोलियां चलाने के बाद संसद परिसर की ओर भाग गया। इस घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर संसद के सभी द्वार बंद करा दिए हैं और हमलावर की तलाश कर रही है। गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश में है, जबकि घायल सैनिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है....

    ओटावा  !   कनाडा की संसद के निकट आज एक हमलावर ने  20 राउंड गोलियां गोलियां चलाई जिसमें एक सैनिक मारा गया।   प्रत्यक्षदशियों के अनुसार हमलावर गोलियां चलाने के बाद संसद परिसर की ओर भाग गया।      इस घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर संसद के सभी द्वार बंद करा दिए हैं और हमलावर की तलाश कर रही है। गोलीबारी  के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश में है, जबकि घायल सैनिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.मीडिया और प्रत्यक्षदर्शि‍यों की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा वॉर मेमोरियल के सामने एक शख्स ने सैनिक पर गोली चलाई और वह संसद भवन की ओर भाग गया. भागने के दौरान भी उसने कई गोलियां दागी. पुलिस ने घटनास्थल से बुलेट शेल बरामद किया है, जबकि गोली चलाने वाले की तलाश में पूरे इलाके खासकर संसद भवन की घेराबंदी कर दी गई है.गौरतलब है कि गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय हुई है, जब दो दिन पहले भी मुस्लिम समुदाय की एक भीड़ ने दो सिपाहियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई थी. इस बा‍बत सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर हैशटैग #cdnpoli के साथ स्थानीय लोग घटनास्थल की तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं.गोलीबारी की घटना ओटावा में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर हुई. यह स्थान संसद से कुछ कदमों की दूरी पर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति सरकारी इमारतों की तरफ दौड़ रहा था जहां भीतर और गोलीबारी हुई. कनाडा के मीडिया ने खबर दी है कि हमले में एक सैनिक घायल हो गया है. यह घटना उस वक्त हुई जब कुछ घंटे पहले ही कनाडा ने आतंकवाद के खतरे को लेकर अलर्ट का स्तर बढ़ाया है.ओटावा पुलिस ने ट्वीट किया, ‘युद्ध स्मारक पर आज सुबह 9:52 बजे गोलीबारी की गई. एक व्यक्ति घायल है.’ बीबीसी ने खबर दी है कि संसद की इमारत के भीतर गोलीबारी की जानकारी सामने आई है.सरकार के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जैसे संगठनों से ऑनलाइन बातें सामने आने के बाद अलर्ट का स्तर बढ़ाया गया है.

अपनी राय दें